Sakahari Rally

Sakahari Rally
Baba Jai Guru Dev

Saturday, 3 September 2011

श्री उमाकांत तिवारी जी

Param Sant Baba Jaigurudev ji

आगरा में शाकाहारी जीवन बिताने का घनघोर प्रचार 26 से 31 अगस्त तक हुआ जिसमें 500 स्त्री-पुरूषों ने भाग लिया। 200 स्त्रियां जैकेट पहने निकलीं थी यह नई चीज नागरिकों के लिए थी। 6 दिन में सभी तहसीलों-एत्मादपुर, हजूरआरा, बाह, फतेहाबाद, खेड़ागढ़ तथा केरावली। इस प्रचार में 12 जुगाड़, 8 मार्शल गाड़ी, 4 मारूती, 40 मोटरसायकिलें थीं। पूरे जनपद में बाबा जयगुरूदेव जी के प्रेमियों द्वारा अजब प्रदर्शन एवं भाषणों द्वारा
प्रभावित किया। पर्चे, बैनरख् दीवारों पर लिखाई आदि का कार्य बृहत रूप में किया। काफिले का समापन आगरा के केरावली तहसील के रूनकता में हुआ।

कल मथुरा आश्रम से श्री उमाकांत तिवारी जी अपने 11 गाड़ियों के काफिले के साथ राजस्थान की तरफ प्रचार कार्य के लिए पूज्य स्वामी जी के आदेश से भेज दिए गए। वहां अनेक स्थानों पर बाबा जी के संदेशों को विशेषकर शाकाहारी जीवन अपनाने के आग्रह हो सुनायेंगे। मुम्बई एवं अहमदाबाद में बड़े पैमाने पर प्रचार कार्य हो रहा है जिसकी सूचाना प्रतीक्षित है।



Friday, 2 September 2011

मांसाहारी जीवन ने मनुष्य को निर्दयी और कठोर बना दिया है।

 मथुरा की कृष्ण नगरी में शाकाहारी होने तथा अशुद्ध आहार मांस, मछली, अण्डा, शराब आदि त्यागने का प्रचार प्रतिदिन स्त्री-पुरूष, बच्चों द्वारा तहसीलों, ब्लॉकों तथा गांव-गांव जाकर किया जा रहा है। जनता में बाबा जयगुरूदेव जी महाराज के आदेश से किया जाने वाले प्रचार का असर भी अब दिखाई देने लगा है।
    कुदरत के प्रकोप ने अमेरिका के पांच नगरों को तबाह कर दिया है। समुद्र की विनाशकारी लहरों ने भारी तबाही मचा दी है।



Wednesday, 31 August 2011

Jai Guru Dev ---Be Vegetarian

Param Sant Baba Jaigurudev ji Maharaj who is popularly known as Baba Jaigurudev ji Maharaj was born in a small village in Uttar Pradesh and is presently residing at his Ashram in Mathura of U.P. State in India. His father was a talented person as well as land lord. When he was a child he lost his parents. At the time of death his mother asked him to search out and realize God.