Sakahari Rally

Sakahari Rally
Baba Jai Guru Dev

दिल्ली-सुबह 12 बजे ‘‘शाकाहारी हो जाओ’’

भादों के महीने में लोकसभा पर काले बादल मंडरा रहे हैं और देखना है कि
वे कब बरसते हैं। गुजरात की राह पर भाजपा राष्ट्रपति के द्वार पर जब
पहुंची तो पूछा गया कि गुजरात के राज्यपाल को हटाये जाने का मामला क्या
अदालत में है ? केन्द्र सरकार हटाने के पक्ष में नहीं है और लोकायुक्त
प्रकरण को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा चल रहा है। संसद के बाहर
अपनी मस्ती में एक दीवाना गा रहा था किः-
क्या होगा कौन से पल में कोई जाने ना
आज दिल्ली के शकूरपुर, ब्रिटानियां चौक स्थित काली मन्दिर पर सुबह 12
बजे ‘‘शाकाहारी हो जाओ’’ से संबंधित प्रचार सभा का आयोजन किया गया है। इस
प्रचार अभियान में दिल्ली के सत्संगी प्रेमी बहुत दिनों से बराबर जोर-शोर
से जुटे हुए हैं। इस सभा में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से प्रचारक व
सत्संगी प्रेमी अपनी-अपनी मोटर साइकिलों, स्कूटरों, कारों व साइकिलों से
दिल्ली के बदरपुर बार्डर से चलकर नगर के विभिन्न हिस्सों में प्रचार
यात्रा निकालते हुए ब्रिटानियां चौक पर पहुंचेंगे। इस प्रकार की प्रचार
यात्रा दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से चलेगी और सभी ब्रिटानियां चौक, काली
मन्दिर पर एकत्र होंगे। यहां प्रचारक वक्ता परम पूज्य बाबा जयगुरूदेव जी
महाराज के आदेश को जनता को सुनाते हुए शाकाहारी रहने के संदेश व इससे
होने वाले दुष्परिणामों को बतायेंगे। विदित हो कि कल ही एक और शाकाहारी
प्रचार सभा का आयोजन दिल्ली के सुन्दर नगरी में भी किया गया है। जिसमें
सभी प्रचारक भारी संख्या में मौजूद रहेंगे।